भाजपा श्रेय लूटने के लिए नहीं जनहित के लिए कार्य करती है-मनोज बारोट
नालासोपारा (संवाददाता)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों की हो रही लूट को रोकने के लिए भाजपा समय समय पर आवाज उठाती रही है ।
इस गंभीर विषय को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने दिनांक 1 नवंबर 2022 को वाहतुक विभाग परिमंडल 2 और 3 के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक को लिखित निवेदन देकर पार्किंग व्यवस्था के बाद कार्यवाही की मांग की थी. इसके बाद बारोट ने हाल ही में यानी की दिनांक 8 सितंबर को मनपा आयुक्त को लिखित पत्र द्वारा मांग की थी की पार्किंग की तत्काल व्यवस्था की जाए अन्यथा टोइंग एजेंसी का ठेका रद्द किया जाए. इस मुद्दे को लेकर भाजपा वसई शहर मंडल द्वारा मनपा प्रभाग समिति एच के सामने दिनांक 15 सितंबर को निर्दशन किया गया था।
भाजपा की आक्रमक भूमिका को देखते हुए प्रशासन ने इस विषय को गंभीरता से लिया और वाहतूक विभाग ने दिनांक 5 अक्टूबर को सूचना जारी कर क्षेत्र में पार्किंग नो पार्किंग जोन की जानकारी नागरिकों की दी गई. वाहतूक विभाग की इस घोषणा के बात कुछ लोग नागरिकों को गुमराह कर श्रेय लूटने की कोशिश करते नजर आ रहे है. इन श्रेय लूटनेवालों को मनोज बारोट ने अखबारों के माध्यम करारा जवाब देते हुए बताया है की भाजपा श्रेय लूटने के लिए नहीं जनहित के लिए काम करती है. इसलिए नागरिकों की इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा ही सड़को पर उतरी थी ।
पार्किंग नो पार्किंग जोन घोषित करने को लेकर बारोट का कहना है की इसे नागरिकों की संपूर्ण समस्या का हल तो नहीं होगा लेकिन कुछ हद तक राहत जरूर महसूस होगी. प्रशासन ने पार्किंग नो पार्किंग जोन घोषित कर नागीरिकों और विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों जो राहत पहुंचाने का प्रयास किया है इसके लिए भाजपाने प्रशासन और वाहतूक विभाग का जाहिर आभार व्यक्त किया है।
0 Comments