कौलापुर निवासी पत्रकार /समाजसेवी अंकित पाण्डेय मुंबई दौरे पर


भदोही।गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर निवासी विनोद पाण्डेय के सुपुत्र पत्रकार/समाजसेवी अंकित पाण्डेय इस समय मुंबई दौरे पर है।बता दे कि बहुत कम समय पत्रकारिता एवं समाजसेवा में पत्रकार अंकित पाण्डेय ने एक अलग पहचान बनाई है।इसी कारण मुंबई और भदोही दोनो जगहों के चहेते बन चुके है पत्रकार अंकित पाण्डेय।अंकित पाण्डेय ने बताया कि ये अपनो का प्यार ,दुलार, आशीर्वाद है।अन्यथा पत्रकारिता /समाजसेवा में आने से पहले हमे कोई जानता तक नहीं था।लेकिन आज मां विंध्यवासिनी की कृपा से जो पराए थे वो भी अपने है।कुछ दिनों तक मुंबई में रहूंगा फिर से अपने जन्मभूमि भदोही में आ जाऊंगा।

Post a Comment

0 Comments