मां की पुण्यतिथि पर अरविंद उपाध्याय ने की वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा

भायंदर। राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक तथा वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद उपाध्याय ने इस वर्ष अपनी माता स्व. धर्मा देवी आशाराम उपाध्याय की तृतीय पुण्यतिथि (10 अक्टूबर) को सामाजिक परंपराओं से हटकर एक अनोखे अंदाज में मनाया। भायंदर पश्चिम के पालखड़ी स्थित राधिका ओल्ड एज होम में बेसहारा बुजुर्गों के बीच आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षण महर्षि तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने किया। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ ही सुर संग्राम विजेता लोकगायक मोहन राठौर तथा राकेश बबलू ,राहुल मिश्रा ,अमनपांडेय ,राम अनुज पाठक ,सुनील तिवारी ,ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय एवं बुजुर्गों को भाव-विभोर कर दिया। महाप्रसाद का लाभ सभी ने लिया। इस अवसर पर अरविंद उपाध्याय, उनकी धर्मपत्नी संतोषी उपाध्याय तथा बिटिया रानी ने सभी बुजुर्गों को उपहार स्वरूप वस्त्र वितरित किए। बेसहारा बुजुर्गों को देख व्यथित हुए शिक्षण महर्षि पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि बुजुर्गों के इस हालात के लिए कहीं न कहीं संयुक्त परिवार की परंपराओं का विघटन भी जवाबदार है। उन्होंने सभी बुजुर्गों एवं ओल्ड एज होम संचालकों को आश्वस्त किया कि जब भी जरूरत होगी, तो वह हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम के आयोजक अरविंद उपाध्याय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाएं किसी न किसी की मां होती है, इसलिए उन्होंने अपनी धर्मपत्नी संतोषी उपाध्याय के सुझाव पर इस वर्ष अपनी माता की तृतीय पुण्यतिथि को भायंदर पश्चिम के पालखड़ी स्थित राधिका ओल्ड एज होम में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आपा-धापी भरी जिंदगी की दौड़ में रिश्तों की महत्ता गौड़ स्वरूप धारण करती जा रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की, कि माता-पिता का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। क्योंकि उन्होंने आपके पालन-पोषण तथा योग्य बनाने में अपना सर्वस्व समर्पण किया है। किसी भी माता-पिता के सामने ऐसे वृद्धाश्रम में रहने की स्थिति न आए, इसका ध्यान रखना होगा। आगे उन्होंने कहा कि इस ओल्ड एज होम में किसी भी बुजुर्ग को किसी भी तरह की जरूरत होगी, तो वे और उनका समूचा परिवार हर मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही उनका प्रयास होगा कि यहां एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों को उनके बच्चे वापस अपने घर ले जाएं, ताकि बाकी बचे जीवन को वे खुशहाली के साथ अपनों के बीच व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, अरूण उपाध्याय, राजदेव तिवारी ,सुरेश गुरु ओझा ,विजय राय ,राजेश उपाध्याय, उमा शंकर तिवारी, अभिज्ञान उपाध्याय ,राहुल उपाध्याय , श्रुति उपाध्याय ,पार्थ उपाध्याय ,मनीष पांडेय समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments