25 हज़ार का इनामिया बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
जौनपुर। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर, थाना सिंगरामऊ तथा थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित लूट छिनैती व चोरी की घटनाओं के अनावरण व अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बादमाश हाईवे पर आज बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक में हैं। अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा पीली नदी पुल के पास पहुंचकर 03 टीम बनाकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी थोडी देर बाद तेज रफ्तार में एक बाइक खुटहन की तरफ से आते दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त बाइक रोकने का प्रयास करने पर बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा फायर करते हुए अपनी मोटर सायकिल दुगौली खुर्द जाने वाले मार्ग पर भागने लगे तभी सामने व पीछे से पुलिस बल से घिरा देख बदमाश मोटर साईकिल लेकर सड़क से नीचे दाहिने कच्ची सड़क पर उतर कर भागने लगे तभी फिसल कर वहीं गिर गये। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । उक्त फायरिंग से गोली प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगने से वे बाल बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी। बदमाश वहीं गिर पड़ा व दूसरा बदमाश अंधेरे, झाड़ झंखाड़ व ऊबड़ खाबड़ जमीन का लाभ लेकर उत्तर दिशा की तरफ भागने मे सफल रहा। मौके पर पड़ा घायल बदमाश लालचन्द्र पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई, थाना बदलापुर जनपद जौनपुर का है। वह 25 हज़ार रुपए का इनामिया एक शातिर लुटेरा गैंगलीडर व हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर भेजा गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।फरार अभियुक्त का नाम सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान निवासी मरगूपुर (महुली), थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ है।
0 Comments