मागाठाणे विधानसभा में यूबीटी को झटका

 शिवसेना में शामिल हुए राजेश मिश्रा

मुंबई। मागाठाणे के लोकप्रिय शिवसेना विधायक प्रकाशदादा सुर्वे के जनहित कार्यों को देखते हुए काफी संख्या में उत्तर भारतीय शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। आज उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के गट प्रमुख राजेश मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल हो गए। प्रकाश सुर्वे ने शिवसेना में उनका स्वागत करते हुए उन्हें उत्तर भारतीय सेल का उप विभाग प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उत्तर भारतीय सेल के जिला अध्यक्ष हेमंत पांडे, महिला विभाग प्रमुख मीना पानमंद, शिवसेना उपविभाग प्रमुख मंगेश पांगारे, शाखा प्रमुख संतोष शिंदे, किरण सिंह, निरल मिश्रा, कमरू निशा सैयद, सुरेखा यादव, सौम्य मिश्रा, अशोक यादव, राजेंद्र यादव ,मीना माली, सुशील यादव, शमशेर यादव, सुनील शुक्ला, त्रिमूर्ति शुक्ला, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, मार्कंडेय तिवारी, मिराज मुलानी समेत अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे। हेमंत पांडे ने कहा कि राजेश मिश्रा के शिवसेना में शामिल होने से मागाठाणे विधानसभा में हिंदी भाषी सेल को और मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments