भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी तथा सीओओ उत्सव तिवारी ने गांधी जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर राहुल तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ सिखाया। उनके बताए रास्तों पर चल कर ही दुनिया में शांति और खुशहाली कायम की जा सकती है। सीओओ उत्सव तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे, जिन्होंने साबित कर दिया कि अहिंसा में बहुत बड़ी ताकत होती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, देवाशीष शाह,श्रीदेवी एमएन,आरती पांडे, जयेंद्र पेडणेकर, प्रिंसिपल विकास तिवारी ,जितेंद्र तनवर, दीपक द्विवेदी और कुडाल आचार्य उपस्थित रहे।
0 Comments