मुंबई । महानगर मुंबई आगमन पर देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिला मंत्री बृजभूषण उर्फ फौजदार शर्मा का उत्तर भारतीयों ने सम्मान किया, वहीं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए समाजसेवियों ने भी सम्मानित किया।इसी कड़ी में व्यापार से जुड़े कलेक्टर शर्मा के मुकेश इंजीनियरिंग वर्क्स कार्यालय गोरेगांव (पूर्व) मुंबई में स्वयं कलेक्टर शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,समाजसेवी अनिल कुमार शर्मा (प्रबंध संपादक कदम कदम पर), हरिशंकर शर्मा (सह संपादक कदम कदम पर), वरिष्ठ समाजसेवी हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी गुलाब शर्मा,गीतकार रविन्द्र कुमार शर्मा दीप, संजय शर्मा,मंगेश शर्मा पूर्व प्रधान एवं सतीश शर्मा ने वाराणसी जिला मंत्री बृजभूषण उर्फ फौजदार शर्मा का पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र से सम्मान किया। उपस्थित सभी ने जिलामंत्री से पूछा कि समाज में हो रहे अत्याचार पर आपकी सरकार चुप क्यों रहती है तो जवाब में उन्होंने कहा सरकार का कोई भी पदाधिकारी चुप नहीं रहता अपितु वह दोषियों को सजा दिलाने का भरपूर प्रयास करती है।भाजपा पदाधिकारी सिर्फ वह आपके साथ आक्रोश व्यक्त करने रैली में नहीं आती क्योंकि आपके साथ आक्रोश दिखाए तो किसे स्वयं को ऐसा नहीं होता।उन्होंने कहा हम समाज,देश,समुदाय के साथ हर पल खड़े मिलेंगे सिर्फ आवाज दीजिए। उपस्थित सभी महानुभावों ने जिला मंत्री का भव्य सत्कार भी किया और अंत में अमूल्य समय प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments