मीरा रोड में बीजेपी द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं महात्मा फुले आरोग्य कार्ड का वितरण

भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पना के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष 5 लाख तक के मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड एवं प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष 5 लाख तक के इलाज के लिए महात्मा ज्योतिराव फुले जन आऱोग्य कार्ड मनपा प्रभाग क्र.-21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे द्वारा नवरात्रोत्सव के पावनपर्व पर भाजपा जनसंपर्क सेवालय में कार्ड बनवाकर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता और अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा उपस्थित रहे। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अनिता पाटिल, भाजपा शिक्षक सेल के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, भाजपा गुजराती सेल के जिला अध्यक्ष राजेश लिंबानी, नगरसेवक अनिल वीरानी की उपस्थिति में राधा नाडार, जयप्रकाश पांडे,जिग्नाशाह, वनाजा देवाडिगा, नरेश जैन, रामानुज शुक्ल, सुमित सिंह के विशेष सहयोग से 
आयुष्मान कार्ड, एवं महात्माफुले आऱोग्य कार्ड वितरित किया गया। स्थानीय भाजपा नगरसेवक एवं भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि स्थानीय रहिवासी अपने परिवार के साथ कई घंटों तक लाईन लगाकर अपना कार्ड बनवा रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों की मांग पर भाजपा मीरारोड मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्ड बनाने का कैंप आनेवाले हर शनिवार व रविवार को पूरे दिन भाजपा जनसंपर्क सेवालय पर चलता रहेगा। जिससे सभी स्थानीय रहिवासी अपना कार्ड आसानी से बनवा सकें।

Post a Comment

0 Comments