मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था साहित्य सागर मंच जयपुर राजस्थान के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को गीतों भरी शाम गीतकारों के नाम संपन्न हुआ।जिसका आयोजन,संयोजन एवं संचालन स्वयं संस्थापक डॉ शिवदत्त शर्मा शिव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई से वरिष्ठ गीतकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की तथा मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश से योगेश सिंह धाकरे चातक उपस्थित थे। आमंत्रित विशिष्ट साहित्यकारों में उत्तर प्रदेश से उत्कृष्ट गीतकार कवियत्री गीता द्विवेदी,मेरठ से कवियत्री सीमा मंजरी एवं जयपुर राजस्थान से वरिष्ठ कवियत्री राजेश्वरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में संस्थापक डॉ शिवदत्त शर्मा शिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments