मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान में शामिल होते हुए जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गेनाइजेशन दक्षिण मुंबई विंग द्वारा 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक जीवो बाजार का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा उपस्थित रहेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ तथा नील नितिन मुकेश उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अपेक्स के प्रेसिडेंट घेवरचंद बोहरा तथा गौरव प्रतीक उपस्थित रहेंगे। जिओ की प्रेसिडेंट तथा प्रख्यात समाजसेवी मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि परम पूज्य साध्वी मैनाश्री के आशीर्वाद से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिओ की सचिव इंदिरा खीमेसरा तथा कोषाध्यक्ष उषा मनोट ने महिलाओं से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
0 Comments