बीजेपी के महाभंडारा में उमड़ी गणेश भक्तों की भीड़

वसई। भाजपा वसई विरार जिला द्वारा पिछले कई वर्षो से नालासोपारा पूर्व स्थित गाला नगर भाजपा कार्यालय परिसर में अनंत चतुर्थी के दिन गणेश भक्तो के लिए महा भंडारा का आयोजन किया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष 28 सितंबर को महा भंडारा का आयोजन किया गया था.
इस महा भंडारा के आयोजक भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने बताया की इस महा भंडारा का अयोजन भाजपा नेता राजन नाईक के प्रमुख मार्गदर्शन में किया जाता हैं. शाम 6:30 बजे शुरू होकर रात 12 बजे तक चले इस भंडारा में करीबन 13 हजार गणेश भक्तो ने महा प्रसाद का लाभ लिया. इस भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर सेवा का मौका देनेवाले सभी गणेश भक्त तथा भंडारे को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम करनेवाले सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का बारोट ने आभार व्यक्त किया.
इस महा भंडारा में प्रमुख रूप से भाजपा नेता राजन नाईक, जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल, अभय कक्कड़, मुजफ्फर घनसार, शरद सुर्वे, देवीदास खोत, वासुदेव कदम, विलास नाईक, नालासोपारा पूर्व अचोले शहर अध्यक्ष देवराज सिंह, पश्चिम अध्यक्ष जयप्रकाश वझे, युवा जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी, शशिकांत दुबे, शिवकुमार शुक्ला, मुनेश्वर गुप्ता, जितेंद्र नाईक, डॉमनिक देवीनादन, शिम्पम सिंह, सुजाता डावरे, सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता सेवा देने के लिए उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments