पुलिस की गिरफ्त से फरार बैगलिफ्टर गिरफ्तार

वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने मंगेश उर्फ मनीष यशवंत पारटे नामक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगेश को विरार पुलिस ने 3 अक्टूबर को अंबे माता मंदिर में हुई बैग चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए 9 अक्टूबर को चंदनसार स्थित सरकारी अस्पताल में ले गई थी। तभी वह पुलिस का हाथ झटक कर फरार हो गया था। फरार होने के बाद भी उसने कई रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी और बैग चोर की घटनाओं को अंजाम दिया। अंततः अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने 14 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा क्रमांक 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के कुशल निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, उमेश भागवत तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।

Post a Comment

0 Comments