प्रयागराज। देश की समसामयिक समस्याओं पर कार्यरत लोकप्रिय राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड़ क्लब (केसीएन क्लब) का 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन कार्यक्रम तीन दिनों के कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम 27 तारीख को "गुरूनानक जयन्ति प्रकाश पर्व के पावन पर्व पर संस्था की सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा जन जागरूकता तिरंगा पदयात्रा निकाला गया, यात्रा का प्रारम्भ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सैनिक पंडित छोटेलाल मिश्र द्वारा स्थापना स्थली ग्राम उधोपुर खगिहा,बहरिया से तिरंगा फहरा कर उनके द्वारा सन्देश के साथ झूँसी प्रयागराज से किया गया।कार्यक्रम अध्यक्षता केसीएन क्लब सैनिक प्रकोष्ठ के प्रमुख भोलानाथ सिंह ननवग द्वारा व विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक कैप्टन जोगेन्दर सिंह सेंगर व कैप्टन ए के दीक्षित की उपस्थिति में झूंसी पुलिस चौकी से सफेद पानी टँकी प्रतीक्षा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट हॉल तक देशभक्ति नारो के साथ किया गया।कार्यक्रम स्थल से यात्रा की शुरुआत झूँसी कोतवाली के सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा फीता काटकर व नारियल तोड़कर कर किया गया। पदयात्रा का संचालन पूर्व सैनिक जितेंद्र राय ने जोरदार देशभक्ति नारों के साथ किया। यात्रा समापन के उपरांत सैनिक सम्मान व सैनिक कल्याण की बातें रखी गई। कार्यक्रम में नास्ते पानी के साथ दोपहर भोजन की सुचारू व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के दूसरे चरण में पर्यावरण सँरक्षण, उत्त्तम कृषि,पशुपालन,जल संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाण्ड विद्वानों द्वारा विधिवत चर्चा व मार्गदर्शन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता केसीएन क्लब के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष केसवनाथ व मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला जज राजनारायण पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष हरिनारायण दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब वरिष्ठ पदाधिकारी साज़िद खान ने किया। किसानों द्वारा प्रश्नों के उत्तर वरिष्ठ जलवायु विशेषज्ञ निलय उपाध्याय, पर्यावरणविद सन्तोष सिंह,प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ अवधेश मिश्रा द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के तीसरे चरण में केसी एन क्लब की साहित्यिक उपशाखा निर्झरिणी द्वारा 114वें काव्यमंच भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता चतरा झारखंड से उपस्थित वरिष्ठ कवियित्री सुशीला कुमारी ने की व बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ सत्यप्रकाश सिंह व सेवानिवृत्त सर्जन डॉ रुचि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कौशिक भट्टाचार्य ने किया।कार्यक्रम में कवियित्री सुप्रिया शिखा, वेदप्रकाश पाण्डेय,भोलानाथ तिवारी, नितेश तिवारी,मंगलेश तिवारी,राम गोपाल शुक्ला,जयप्रकाश कसेरा आदि कवियों ने अपनी कविता पढ़ी। बाद में आध्यात्मिक गुरु अर्जुनधर द्विवेदी द्वारा क्रियायोग का प्रशिक्षण दिया गया। त्रिदिवसीय सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कृपाशंकर मिश्र,सतीश मौर्या,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने किया व सम्पूर्ण कार्यक्रम का कोऑर्डिनेटर उत्त्तम कुमार व मिथुन मिश्र द्वारा किया गया।कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता दुकान,, सुरेशचंद्र पाण्डेय सेवानिवृत्त परिवहन उपायुक्त,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय संजय तिवारी,उपेन्द्र सिंह,राजेश सिंह, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी,अमित सिंह टांडा,राधेश्याम मिश्र,नन्दलाल सिंह, गजेन्द्र प्रताप सोनी,ईश्वरचंद्र तिवारी,दुखन्ति प्रसाद,70 वर्षीय वयोवृद्ध अतिथि प्रभावती देवी, पुरुषोत्तम पाण्डेय, मो रजी, गौरव कुमार सहित समाजसेवी,सैनिक, साहित्यकार,अधिवक्ता,चिकिसक आदि सम्मानित हुए, 27 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 29 नवम्बर को त्रिदिवसीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ।
0 Comments