2300 परिवारों के साथ मनाई गई आनंदाची दिवाली – कुनाल गुप्ता


वसई। कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे. इस महामारी में देश का एक भी व्यक्ति भूखा नही सोना चाहिए इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंदों के घर दो वक्त का चूल्हा जलाने की व्यवस्था तो मोदीजी ने की थी. लेकिन ऐसे कई परिवार थे जिनके लिए दिवाली की खुशियां बटोरना असंभव था. इसलिए ऐसे परिवारों के बारे में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कुनाल गुप्ता के मन में विचार आया और कुनालने अपने विचार सभी के सामने रखे और सभी ने इस विचार की तारीफ करते हुए इसे एक अभियान के तहत चलाने निर्णय लिया.
आनंदाची दिवाली अभियान को किसी भी राजकीय हेतु से नही बल्कि सेवा और समर्पण की भावना के साथ चलाने सभी से सहयोग मांगा जाए यह तय हुआ. इसलिए सभी राजकीय और अन्य सामाजिक संस्थाओं का अच्छा प्रतिसाद और सहयोग मिला और सन 2021 में इसकी शुरुआत हुई. जब हम गरीब और आदिवासी पाड़ा में पहली बार 2021 में वितरण के लिए गए तब कुछ परिवार को देख यह एहसाह हुआ की, शायद इनके घरों में कभी भी दिवाली नहीं मनाई जाती होगी. इसलिए इस  अभियान को हर साल चलाने का हमने निर्णय लिया. इसी निर्णय के तहत इस वर्ष तीसरी आनंदाची दिवाली, वसई स्थित स्टेला परिसर में दोस्ती बस्ती, श्रीप्रस्था, जकात नाका, हनुमान नगर, दीवान मन स्मशान के पीछे रह रहे आदिवासी और जुग्गीजोपडी के रहवासियों को मिठाई के साथ साथ विविध व्यंजन और महिला और बच्चों के लिए वस्त्र वितरण कर करीबन 2300 परिवारों के बीच इस वर्ष की आनंदाची दिवाली मनाई गई. इस अभियान को सफल करने के लिए सहयोग देनेवाले सभी राजकीय दल और सामाजिक संस्थाओं का तथा इस अभियान के लिए कड़ी मेहनत करनेवाले अक्षय ठाकुर, अमित शुक्ला, प्रेनील गड़ा, अभिषेक सोनी और टीम आनंदाची दिवाली के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का कुनाल ने आभार व्यक्त किया.

Post a Comment

0 Comments