मुंबई। मुंबई भाषा परिषद के तत्वावधान मुंबई प्रेस क्लब के सभागार में महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश पाण्डेय सृजित किलकारियां का विमोचन शनिवार दिनांक 18 नवंबर 2023 को वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सैय्यद रियाज़ रहीम ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में युवा साहित्यकार पवन तिवारी,विशेष अतिथि प्रभात प्रणीत- साहित्यकार पटना,विशेष उपस्थिति राम कुमार पाल की रही। उक्त कार्यक्रम का संयोजन रामकुमार आर के पब्लिकेशन,निवेदक मनोज कुमार गोयल ने किया तथा मंच का खूबसूरत संचालन वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल क्षितिज ने किया। किलकारियां के विमोचन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ तत्पश्चात विमोचन संपन्न हुआ।दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ जिसका संचालन पवन तिवारी ने किया।कवि सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार जवाहरलाल निर्झर, त्रिलोचन सिंह अरोड़ा,अरुण मिश्रा अनुरागी, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,अन्नपूर्णा गुप्ता,विजय भटनागर, सत्यभामा सिंह,रामरेख चित्रकूट, अल्हड़ असरदार,रवि यादव,संतोष शर्मा,निधी शुक्ल,बबीता उर्फ बिट्टू जैन,नंदलाल थापर,रामस्वरूप साहू, कल्पेश यादव,अलका रावत सहित दर्जनों साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित सभी साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में प्रकाशक रामकुमार ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments