वेद,भक्ति का साधन और ज्ञान का भंडार – डॉ पाराशर

रानीगंज । श्रेष्ठ भागवताचार्य डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज के मुखारविंद से मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर बरहदा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ l कथा के प्रथम दिवस भागवत महात्म की कथा कही गई l उन्होंने कथा में गोकर्ण, धुंधकारी की कथा कहीl महाराज जी ने बताया कि वेद भक्ति का साधन और समस्त ज्ञान का भंडार है l परन्तु श्रीमद्भागवत महापुराण वृक्ष में लगे उस आम के फल के समान है जो स्वाद और आनंद प्राप्त करता हैl इसी तरह से श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के जीवन में ज्ञान और भक्ति का आनंद प्राप्त करती है l इसके पूर्व आयोजन पंकज मिश्र द्वारा डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज का रानीगंज में प्रथम आगमन पर आतिथ्यपूर्ण स्वागत अभिनंदन किया गयाl महाराज जी ने सर्वप्रथम श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम का दर्शन कियाl इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुँचे और संपूर्ण विधि विधान से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुईl कथा के दौरान भारी संख्या में भक्ति एवं श्रोतागण उपस्थित रहे l यह कथा 4 दिसंबर तक चलेगी कथा का समय पर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा l क्षेत्र में पाराशर महाराज के इस प्रथम कथा से भक्तों में उत्साह हैl

Post a Comment

0 Comments