वसई: मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत साइबर अपराध पुलिस थाने का शुभारंभ आयुक्त मधुकर पांडे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी ,फोन कॉल द्वारा लोगो को फसाने तथा डेबिट क्रेडिट कार्ड से ओ टी पी के द्वारा पैसे उड़ाने वाले अपराधो को गंभीरता देखते हुए मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत साइबर अपराध पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त मधुकर पाण्डेय द्वारा उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते हुए साइबर अपराध के प्रति जन जागरूकता बढ़ाई जाए। जिसके मद्देनजर इंस्टाग्राम के माध्यम से रील्स द्वारा अच्छे संदेश लोगो के समक्ष प्रस्तुत हो ऐसी संधि भी इंस्टाग्राम यूजर्स को दी गई जिसमे आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सबसे अच्छे संदेश लोगो तक पहुंचाने वाले लोगो को पारितोषिक भी दिया जायेगा ।
४ नवंबर से ३० नवंबर तक चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में चयनित इंस्टाग्राम यूजर्स में जिन यूजर्स के वीडियो ज्यादा देखे जायेंगे या जिनका वीडियो सबसे अधिक अच्छा संदेश लोगो तक पहुंचाएगा उन्हे पारितोषिक के तौर पर प्रथम पुरस्कार २१०००/ द्वितीय पुरस्कार १५०००/ तृतीय पुरस्कार ११०००/ तथा अन्य तीन को ५०००/ मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के द्वारा दिए जायेंगे ।
0 Comments