वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने की अपील
वसई: 31 दिसंबर वर्ष का आखिरी दिन पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा नए वर्ष का स्वागत किया जाता है , वही शासन प्रशासन की ओर से ३१ दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है जिससे की मनचलों और शराबियो पर नकेल कसी जा सके
पालघर जिले के मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परिमंडल- २ तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर ने जनता से की खास अपील जनता से कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए हर्ष और खुसिया मनाने के साथ साथ किसी भी तरह का उत्पात न हो जिससे कानून व्यवस्था में बाधा आए, हालाकि पुलिस बल द्वारा खासे इंतजाम के साथ ३१ दिसंबर को होगा बंदोबस्त जिसमे ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा उधम मचा रहे लोगो पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जनता अपने घरों में रहे और रात्रि में सड़कों पर घूमने के बजाय परिवार संग करे नए वर्ष का स्वागत हालाकि
महाराष्ट्र शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत ३१ दिसंबर को मद्य विक्रेताओं को मध्यरात्रि १ बजे तक तथा रेस्टोरेंट बार चालको को तड़के ५ बजे तक चलने की अनुमति दी गई है ।
0 Comments