जय श्री राम के नारों से गूंजा जैन हाल
जब सूर्यप्रताप सिंह बाबा ने पवित्र रामचरित मानस की चौपाई को कहा तब पूरा माहौल हुआ भक्तिमय
उत्तर भारतीय मोर्चा मोहने टिटवाला मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह की हो रही जगह जगह चर्चा
मुंबई। अंबिवली के मोहने में स्थित जैन हाल में भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा मोहने टिटवाला मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह बाबा द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण एवम सम्मान समारोह में जय श्रीराम के नारों से पूरा हाल गूंज पड़ा।पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भगवा अंगवस्त्र , बुके देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।जिससे पूरा हाल भी भगवामय हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माजी आमदार नरेंद्र पवार साहेब व सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रभु श्री राम चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।जिस मौके पर सभी सम्मानित अतिथियों ने सूर्य प्रताप (बाबा) सिंह के आयोजन की सराहना की। समाजसेवी अनिल पाण्डेय ने कहा कि एक तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बाबा और दूसरे यहाँ पर सूर्यप्रताप सिंह बाबा काम तो अच्छा ही होगा।तो वही सबका सम्मान करते हुए सूर्यप्रताप सिंह बाबा ने सभी का आभार व्यक्त किया।और पवित्र रामचरित मानस की चौपाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य अतिथि माजी आमदार नरेंद्र पवार साहेब के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बने और उत्तर भारतीय नेता माजी आमदार नरेंद्र पवार साहेब फिर से विधायक बने।जिस मौके पर सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।जिस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप सिंह,जिलाध्यक्ष उत्तर भारतीय मोर्चा कल्याण नागेंद्र शर्मा,मोहने टिटवाला मंडल अध्यक्ष शक्क्तिवान भोईर ,व्यापारी संघटना रवि गुप्ता विष्णु म्हात्रे,नवनाथ पाटील,रमेश कोनकर, संतोष शिंगोले, प्रिया शर्मा, संदीप पाटील,श्रीकांत पाटील,रामजीत तिवारी आदि कई सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments