बोरीवली और विरार के बीच 5वी और 6वी लाईन के काम को मिली मंजूरी

 

राजन नाईक ने माना मोदी सरकार का आभार

वसई। वसई तालुका के नागरिकों को लोकल यात्रा में हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए बोरीवली विरार के बीच 5वी और 6वी रेल लाईन की मांग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक ने कई बार की है। इसी प्रकार 3 नवंबर को जब केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी विरार दौरे पर आए थे ,तब भी राजन नाईक ने इस प्रस्तावित काम को तत्काल मंजूर कर शुरू करवाने की मांग नितिन गडकरी से की थी. तब केंद्रीय मंत्री ने जन समस्या को ध्यान में रखते हुए इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया था. इसी के परिणाम स्वरूप आज इस काम को मंजूरी मिली है. इसलिए राजन नाईक ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी  और मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, इस परियोजना के लिए केंद्र सरकारने 2 हजार  184 करोड़ मंजूर कर वसई की जनता को बड़ा दिलासा देने का काम किया है. इसी प्रकार वसई से नालासोपारा और नालासोपारा से विरार के बीच नए रेल स्टेशन की जो मांग केंद्र सरकार से की गई है वो भी जल्द ही पूरी की जाएगी ऐसा विश्वास भी राजन नाईक ने आज व्यक्त किया है.

Post a Comment

0 Comments