महापालिका के हिंदी माध्यम स्कूलों में आठवीं कक्षा शुरू करने की मांग

नगरसेवक मदन सिंह ने लिखा आयुक्त को पत्र

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित हिंदी माध्यम के स्कूलों को छोड़कर अन्य सभी माध्यमों में दसवीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जबकि हिंदी माध्यम में सिर्फ सातवीं तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं ।ऐसे में हिंदी भाषी अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर अन्य माध्यमों की तरह हिंदी माध्यम के स्कूलों में भी आठवीं से लेकर दसवीं तक की कक्षाएं चलाए जाने की मांग की है। आयुक्त को लिखे पत्र में मदन सिंह ने कहा है कि महापालिका में आमतौर पर गरीब घरों के बच्चे पढ़ते हैं। सातवीं कक्षा पास करने के बाद आठवीं कक्षा में बच्चों के प्रवेश को लेकर हिंदी भाषा अभिभावकों को अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निवेदन पत्र की एक प्रति शिक्षण अधिकारी को भी संप्रेषित किया है।

Post a Comment

0 Comments