आरपीएफ अधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त

मुंबई । रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत ए.एस.आई नागेंद्र प्रसाद सिंह ४० वर्ष और ८ महीने की सफलतापूर्वक सेवा के उपरांत ३० नवंबर २०२३ को सेवानिवृत्त हो गए।योग्य,कर्मठ,समय पाबंद और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एन पी सिंह के विदाई समारोह में आरपीएफ स्टाफ़ के अलावा परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मित्रों और रिश्तेदारों ने एन पी सिंह को उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएँ दी। पत्नी माला सिंह के साथ शिक्षक एवं पत्रकार ज्येष्ठ पुत्र विनय कुमार सिंह, छोटे पुत्र राहुल सिंह (कार्यवाहक मुख्याध्यापक) पुत्री रीना सिंह (शिक्षिका) बड़ी बहू शशि सिंह (शिक्षिका) छोटी बहू किरण सिंह (शिक्षिका) के साथ अन्य परिवार के सदस्य समारोह में शामिल हुए। चेम्बूर के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी, बिल्डर और राजनेता मंजित सिंह ने सिंह को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएँ दी।वडाला स्टेशन रोड में आयोजित कार्यक्रम में सहायक सुरक्षा आयुक्त रंजित बरुआ ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो जवान कभी रिटायर नहीं होते लेकिन सभी को एन पी सिंह के जीवन को आदर्श बताते हुए सभी को उनका अनुकरण करने की सलाह दी। समारोह में एसआई दीपाली सिंह निरीक्षक आरजी निप्सुइया, एएसआई पीके मिश्रा, एमसी दिवाकर, एमएम बेग, आरक्षक अरविंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, यशवीर, आरके आतराम, जीआरपी एएसआई खूपेकर ,जाधव आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments