मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार दिनांक 3 दिसंबर 2023 को आनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार राही ने की तथा मंच संचालन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष योगेश बहुगुणा योगी ने की।कार्यक्रम का खूबसूरत आयोजन संरक्षिका ममता राजपूत हीर,संयोजन उप सचिव सीमा नयन ने की। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में आमंत्रित साहित्यकारों में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुणे से राकेश श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से आसिफ़ मिर्जा, जयपुर राजस्थान से रेनू शब्द मुखर एवं मुंबई से युवा कवियत्री अंकिता पीयूष मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति से सभी श्रोता को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन करते हुए योगेश बहुगुणा योगी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह संस्थान युवा साहित्यकारों हेतु एक प्लेटफार्म है जिसका निर्माण पदाधिकारियों ने की है।
0 Comments