एक दूसरे की सेवा मानवता का प्रतीक - क्षेत्राधिकारी


समाजसेवी पंकज मिश्र ने ठंड में किया कंबल का वितरण
रानीगंज । समाज में सेवाभाव से किया गया कार्य हमारी योग्यता का प्रदर्शन करता हैl एक दूसरे के सहयोग से जीवन जीने की कला की सीख होनी चाहिएl पुलिस भी सेवाभाव से आपके बीच हैl हम सब समाज में आपके सहयोग की भावना से ही सक्रिय हैl
  यह बातें क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने जामताली सरायशेरखां गांव में पंकज मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कहीl उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति थोड़ा थोड़ा सहयोग करके किसी के छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा कर सकता हैl ठण्ड में कंबल जरूरतमंदो को बड़ी राहत देगीl कार्यक्रम के आयोजक पंकज मिश्रा ने कहा कि समाजसेवा की सीख मुझे पूज्य पिता स्व. शंकर प्रसाद मिश्रा से प्राप्त हुईl उन्होंने दो दशक पूर्व कंबल सेवा का कार्य शुरू किया था, आज उसे ही पूरा करने का प्रयास हो रहा हैl कंबल वितरण तो एक जरिया है आप लोगों से आशीर्वाद लेने काl समाजसेवा के प्रत्येक कार्यों में मेरी सहभागिता जरूर सुनिश्चित करें l पंकज मिश्रा ने बताया कि आज पिता जी की पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण का कार्य शुरू हुआl इस वर्ष 5000 कम्बल वितरण का लक्ष्य हैl जो जगह जगह कैम्प लगाकर वितरित किया जायेगाl इसके पूर्व सीओ रानीगंज व पंकज मिश्र द्वारा वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया गयाl इस दौरान जामताली चौकी प्रभारी अवनीश सिंह, प्रधान कमलेश दुबे, श्रीचंद्र दुबे, दयाशंकर, अशोक कुमार, मुन्ना शुक्ला सहित लोग मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन सूरज त्रिपाठी ने कियाl

Post a Comment

0 Comments