वसई:मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में गजानन अपार्टमेंट, दामोदर हॉल के पीछे, तुलिंज पोस्ट ऑफिस के पास, नालासोपारा पूर्व में एक विशाल सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन गुरुवार २८ दिसंबर, २०२३ को सायं ५ से ८ बजे तक किया गया है । यह जानकारी वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद जी ने एक सत्संग गोष्ठी में भक्तों को देते हुए कहा कि आज समाज में अधर्म, अनाचार, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इसीलिए ब्रह्मविद्या के प्रचार की आवश्कता है जो केवल समय के सद्गुरु द्वारा ही संभव है । अध्यात्म और ब्रह्मविद्या को जानने का सबसे सरल और सुलभ साधन सत्संग है । अतः सभी भगवत भक्तों से निवेदन है कि आत्म कल्याणकारी सत्संग प्रवचन को सुनने के लिए आयोजित सत्संग में अपने ईस्ट मित्रों के संग जरूर पधारे ।
0 Comments