जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से बदलापुर विधानसभा के ग्राम सभा मल्लूपुर के अंदीपुर में, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ सुना।
इस अवसर पर उपस्थित बहनों-भाइयों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक- कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।
0 Comments