डेढ़ लाख की गर्द के साथ दो गिरफ्तार
वसई। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस थाने में कार्यरत एपीआई सोपान पाटिल ने बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
बीते कुछ दिनों पहले मिली गुप्त सूचना के आधार तथा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एपीआई सोपान पाटिल तथा अन्य पुलिस बल द्वारा अपराधियों को धर दबोचने के लिए जाल बिछाया गया था।
उक्त कार्यवाही में आरोपी शाह आलम चौधरी उम्र २४ वर्ष तथा अब्दुल्ला चौधरी उम्र ३७ वर्ष को पंद्रह किलो गर्द के साथ जिसकी कुल कीमत १,५५,००० लाख आंकी गई है सफलता पूर्वक पकड़ लिया है।
एनडीपीसी अधिनियम १९८५ की धारा ८ सी २१बी के साथ साथ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा १४२ के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
0 Comments