मनोज बारोट ने लिखा आयुक्त को पत्र
वसई। पिछले 500 साल से देश के सभी सनातनी जिसकी प्रतीक्षा कर रहे थे, वह प्रतीक्षा 22 जनवरी को पूर्ण होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम एक टेंट से निकलकर भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। यह दिन हिंदुस्थान के इतिहास में सुवर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा. यह दिन पूरे भारतवर्ष में दीपावली पर्व की तरह मनाया जाएं ऐसा प्रण सभी सनातनियों ने लिया है. इसलिए इस अवसर पर संपूर्ण देश में यानी की एक छोटीसी बस्ती, गांव हो या शहर हर जगह इस उत्सव की जगमगाहट देखने को मिलेगी. इस उत्सव दरम्यान वसई तालुका में भी रोशनी की कही भी कमी महसूस न हो इस उद्देश से भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिल कुमार पवार को लिखित पत्र द्वारा अवगत कराते हुए मांग की है कि जिस प्रकार 11 दिसंबर को मैराथन के रूट पर सभी चौक और स्ट्रीट लाइट के पोल को तिरंगा रोशनी से सजाया गया था. इसी प्रकार 22 जनवरी को वसई विरार महानगरपालिका क्षेत्र के सभी चौक और स्ट्रीट लाइट पोल को रोशनीमय करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया जाए. इसी प्रकार यह रोशनी 26 जनवरी तक कार्यरत रखने का आदेश दिए जाए ताकि हमारा शहर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी रोशनिमय बना रहे. ऐसी मांग बारोट ने आयुक्त से की है।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले यानी की 14 से 22 जनवरी के बीच सभी धार्मिक स्थलों की उस परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने सभी देशवासियों को किया है. इस विषय को लेकर भी बारोट ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र के माध्यम से ध्यान केंद्रित कराते हुए मांग की है की 14 से 22 जनवरी और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने के बाद सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आदेश आरोग्य विभाग को दिया जाय।
0 Comments