जौनपुर। सोईथा कलां क्षेत्र में प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी साधू के नेतृृत्व में अयोध्या से आए पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र तथा अयोध्या मंदिर की तस्वीर का वितरण करने का कार्य रामभक्तों के साथ दर्जनों गांवों में घर-घर जा कर किया गया। साथ ही आगामी 22 जनवरी को रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने तथा शाम को हर घर में दीप जलाकर दीपोत्सव मानने की अपील की गई। रामभक्तों ने डेहरी, कटका, तेलीतारा, अढनपुर, चौबहां , खुदीपट्टी, बासगांव, भगासा तथा अन्य जगहों पर पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र तथा अयोध्या मंदिर की तस्वीर का वितरण किया। वहीं विहिप उपाध्यक्ष साधू तिवारी के साथ राम प्रकाश दुबे, रमेश तिवारी, अंगद, दिनेश पांडेय सहित तमाम ग्रामीण व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 Comments