मुंबई। अहमदाबाद की चित्रकार मालती शर्मा के चित्रों की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने किया। इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन अंधेरी पश्चिम के आराम नगर स्थित माँ स्टूडियो में किया गया है।
मालती शर्मा ने अपनी चित्र प्रदर्शनी का थीम निसर्ग रखा है। प्रकृति व मानव जीवन की सजग संकल्पना का सामंजस्य उनके चित्रों की विषेशता है। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह महक, अभिनेत्री बेला बारोट, कला निर्देशक जयंत देशमुख, मनसे महासचिव वागीश सारस्वत व देव फौजदार सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म और पत्रकारिता से जुड़े लोग मौजूद थे।
0 Comments