ठाणे। कल्याण शहर में सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीबों के मसीहा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वीं स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर एवं मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 28 जनवरी 2024 को किया जा रहा है।आयोजक सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से ज्ञात हुआ है कि उक्त आयोजन जागृती मंडल,नालंदा विद्यालय परिसर,जयप्रकाश नगर, लोकधाम पोलिस चौकी कल्याण (पूर्व) ठाणे,महाराष्ट्र में आयोजित होगा।उक्त शिविर स्वास्थ्य चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में संपन्न होगा जिसमें गरीब,असहाय,निर्बल की सहायता हेतु रक्तदान शिविर के साथ- साथ नि:शुल्क ईसीजी, रक्तचाप, मधुमेह,मोतियाबिंद,नेत्र परीक्षण, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी,बायपास, किडनी स्टोन,डायलिसिस डॉ परामर्श की सुविधा सहित नागरिक लाभान्वित होंगे।उक्त सामाजिक कार्य में मुंबई एवं ठाणे की सहयोगी संस्थाओं में मां फाऊंडेशन,नई उम्मीद फाऊंडेशन, मानव सेवार्थ फाऊंडेशन ट्रस्ट के साथ नवकुम्भ साहित्य सेवा संस्थान का अभूतपूर्व योगदान है।आयोजन की सफलता हेतु महानगर के सामाजिक संगठनों में अखिल भारतीय सविता समाज मुंबई,सविता समाज मुंबई,सैन प्रगति मंडल मुंबई एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति साथ-साथ देश के सुप्रसिद्ध गीतकार ब्रिजेश राजा,संजय शर्मा,राजा रसिया,रोशनी शर्मा एवं वैशाली शर्मा द्वारा प्रचार प्रसार चल रहा है।
0 Comments