श्री अभय नारायण संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बेलवा के प्रधानाचार्य सुधीर द्विवेदी गृह देश रवाना

 

नालासोपारा :- गत 16 जनवरी 2024 को मुंबई मे आने वाले श्री अभय नारायण संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बेलवा, मडियाहूं जैनपुर उत्तर प्रदेश के प्रधानाचार्य सुधीर द्विवेदी आज दिनांक 21/01/2024 को अपने गृह देश जौनपुर के लिये रवाना हो गये है। वह मुम्बई मे लगभग पांच दिनों तक रहें हैं। तथा अनेक शुभचिंतकों, मित्रो से मुलाकात की जिनमे राकेश शर्मा, सुरेश पाठक, रविंद्र कुमार दूबे सहित अन्य लोगो से भी मुलाकात किए।

प्राचार्य सुधीर द्विवेदी जी मिलनसार, मृदुभाषी, सत्यवक्ता, कर्मठ एवं सुभट विद्यमान हैं।उनका अपने विद्यार्थियों पर बहुत ही सार्थक एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।उनके बहुत से विधार्थी होनहार रहें हैं,जो अनेक विख्यात प्रतिष्ठानों में सेवारत है व खबरें पूर्वांचल समाचार पत्र के अत्यंत शुभचिंतक रहें हैं। खबरें पूर्वांचल समाचार पत्र की संपादकीय टीम उन्हे जीवन में आलोकमय सुअवसरो की प्राप्ति हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करती हैं।

Post a Comment

0 Comments