रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मडियाहूं में निकाली गई रथ यात्रा

जौनपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर मडियाहूं में रामलीला समिति द्वारा रामरथ निकाला गया, जिसमें सभी कस्बा वासियों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ सहभागिता किया। इस कार्यक्रम में सांसद मछली शहर, बीपी सरोज , विधायक डॉक्टर आरके पटेल, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी, चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकृष्ण शर्मा, रामलीला समिति के महामंत्री चंदन केसरी, अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, डॉक्टर परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, गब्बर, विनोद कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे। राम रथ डाक बंगले से निकलकर के रामलीला मैदान तक गया वहां पर राम रथ को 1 घंटे के लिए रोका गया जहां पर नगरवासियों ने पुष्प पत्र अर्पित करके भगवान राम का दर्शन किया। कस्बे के बांकेलाल मौर्य ने रामरथ को कंधे पर ढोने वाले 15 वनवासियों को एक-एक कंबल ओढाकर उनका सम्मान किया इसके अलावा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल बेलवा बाजार, मोकलपुर , बड़ेरी , जूडापुर, हथेरा, भवानीगंज, इटाये, गौरा परसथ सहित तमाम अनेक छोटे बड़े स्थान पर लोगों ने डीजे के साथ राम धुन बजाकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या में भगवान राम के आगमन का स्वागत किया। लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर दीप जलाकर और उत्साही बच्चों ने पटाखा फोड़ करके भगवान राम के आगमन का स्वागत किया
। क्षेत्र में कहीं रामचरितमानस तो कहीं हर कीर्तन कहीं भजन और कहीं सुंदर कांड का पाठ लोगों द्वारा किया जा रहा था। पूरा वातावरण राम में हो गया था इसके अलावा प्रसिद्ध अजोशी धाम मंदिर, दियावा नाथ मंदिर के अलावा अन्य छोटे बड़े जितने भी मंदिर हैं, सबको फूल माला और बिजली की आकर्षक फूल मालाओं से सजाया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कहीं प्रसाद वितरण तो कहीं-कहीं भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा जा रहा था। इस कड़ाके के ठंड के बावजूद भी राम भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आ पाई।

Post a Comment

0 Comments