जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित तिलवारी गांव के आरएस दूबे सेंट्रल एकेडमी में मंगलवार को आयोजित खिचड़ी सह भोज समारोह में करीब 200 लोगों ने एक साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। भोज में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पदासीनो ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर पाश्चात्य सभ्यताओं के प्रभाव पर चिंता जाहिर की । विभाग प्रचारक अजीत जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जागृत करना ही आरएसएस का वास्तविक उद्देश्य है। पाश्चात्य सभ्यताओं की तरफ उन्मुख हो रहे अज्ञान देश वासियों को सनातन धर्म के आदर्शो का हमें ज्ञान और बोध कराना है। मछली शहर जिला प्रचारक प्रभात जी ने कहा कि सनातन संस्कृति का उद्गम स्थल भगवान श्रीराम हैं। धरती पर उनके द्वारा किया गया आचरण ही हम सभी के लिए आदर्श है। कहा कि मात्र चौदह वर्षों के वनवास के बाद जब भगवान अयोध्या लौटे थे,उस तिथि पर हम हर्षोल्लास के साथ दिपावली मनाते चले आ रहे हैं। अयोध्या में अबकी बार पांच सौ वर्षों बाद 22 जनवरी को श्रीराम का प्राकट्य हो रहा है। इसे हम दिवाली से भी बढ़कर मनाएं। हर मंदिर और घर दीपक से जगमग रहे। धार्मिक स्थलों पर रामायण का पाठ अवश्य किया जाय। इस मौके पर विरेन्द्र जी,सह जिला कार्यवाहक, जटाशंकर जी, अंजनी जी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय, पत्रकार प्रमोद पांडे,सुरेश तिवारी, संजय दुबे, बीरेंद्र मिश्र, सरपंच कैलाश नाथ पांडे,महेंद्र सेठ, उमाशंकर तिवारी ,अजय तिवारी, समर सिंह, उमेश मिश्र ,अंकित तिवारी, अवधेश यादव, महेंद्र सेठ, कैलाश नाथ पांडेय, महेंद्र शुक्ला, हरे कृष्णा सिंह, अभिषेक, कपिल शुक्ला, जटा शंकर, रोहित, अरुण, अंकित, लालमनि नाविक, मुन्ना तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आयोजक सुभाष दूबे समस्त लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिभुवन नाथ तिवारी ने की।
0 Comments