यादव संघ चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं एड. सुभाष यादव

मुंबई। यादव समाज की सर्वमान्य प्रतिष्ठित संस्था यादव संघ के चुनाव का कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनाव के आखिरी दौर में सभी पैनलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 7 जनवरी को चुनाव होना है। इसी बीच यादव संघ प्रगति पैनल के एड सुभाष श्यामनारायण यादव ने जीत को लेकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बरसों से यादव संघ की कुर्सी संभाल रहे लोगों की कुर्सी इस बार खिसकनी तय है । यादव संघ के लोगों ने इस बार परिवर्तन बनाने का पूरा मन बना लिया है । एड सुभाष यादव ने कहा कि मुझे यादव संघ के मतदाताओं के पर पूरा भरोसा है । वे इस बार वह परिवर्तन का पूरा मन बनाकर मेरे समर्थन में मतदान करेंगे। नासिक से लेकर मुंबई के बीच में करीब 13 हजार लोग यादव संघ के मतदाता हैं ,जिसमें से करीब 4 हजार से 5 हजार के करीब मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं। ज्यादातर लोगों ने साफ कहा है कि इस बार परिवर्तन होगा। यादव संघ के विकास के लिए जो अच्छा काम करेगा, उसको समाज अपना समर्थन करेगा। कुछ मतदाताओं ने नाम न छापने की शर्त पर खुल कर कहा कि इस बार सुभाष यादव की जीत सुनिश्चित है। ज्यादातर यादव संघ के मतदाता सुभाष यादव के पक्ष में खुलकर बोल रहे हैं। 8 जनवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। एड सुभाष यादव ने अपने भांडुप कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि हमारे समाज के लोगों ने जिस तरह से हमें समर्थन दिया है और जिस तरह से हमारे पैनल के चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा का प्रचार किया है, उससे हम पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

Post a Comment

0 Comments