समाज की भलाई के लिए दीपक यादव ने सौंपा एक लाख रुपए का चेक

मुंबई। पूर्व नगरसेवक अजय सीताराम यादव के कुशल सक्षम नेतृत्व में यदुवंशी एकता पैनल ने एकबार फिर यादव संघ, मुंबई के चुनाव में शानदार जीत प्राप्त की है।शनिवार को यादव संघ, मुंबई के सभी नव निर्वाचित ट्रस्टियों ने अजय सीताराम यादव को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर यादव समाज की भलाई के लिए नव निर्वाचित ट्रस्टी दीपक यादव ने एक लाख रुपये का चेक यादव संघ के मुंबई अध्यक्ष अजय सीताराम यादव को सौंपा।इस अवसर पर अजय सीताराम यादव के अलावा समाजसेवी एवं उद्योगपति राम उजागीर यादव, गिरिजा शंकर यादव ,वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव दीपक यादव, लक्ष्मी शंकर यादव,एड एल.बी.यादव, कृष्ण कुमार यादव,रामशरण यादव और शिवा यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments