कल्याण। एमजे पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट और यशोदा चेयर टेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर सोनावणे कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मशहूर शायर गजलकार अफ़सर दकनी ने की और मंच संचालन डॉ. विजय पंडित ने किया। इस अवसर पर कवि अफसर दकनी,कवि राज बुंदेली, कवियत्री निधि शुक्ला, कवि ओमप्रकाश पांडेय नमन ने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया।
प्रमुख अतिथि शिक्षाविद साद काज़ी और शिक्षाविद डॉ.पद्मिनी कृष्णा ने साहित्य की सेवा में अग्रसर रहने वाली उपरोक्त संस्थाओं के योगदान की सराहना की और समय समय पर आयोजित होने वाले इन आयोजनों के लिये साधुवाद दिया।
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कवि सम्मेलन का समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने भरपूर लाभ लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सोनावणे कॉलेज और नवभारत मित्र मंडल के सहयोगियों का सहयोग मिला। डॉ विजय पंडित ने मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों का और स्रोताओँ का आभार मानते हुए कल्याण के साहित्य प्रेमियों का अभिनंदन किया।
0 Comments