प्रभु श्री राम की तस्वीर वाले बैनर और झंडे के सम्मान का ध्यान रखे प्रशासन – मनोज बारोट

वसई। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर संपूर्ण देश में खुशी की लहर है. इसी तरह संपूर्ण पालघर जिला सहित वसई विरार मनपा क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों, निजी इमरते हो या एक छोटी सी झोपड़ी में रहनेवाला व्यक्ति भी अपने घर के बहार प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा वाला भगवा झंडा लगाकर तो कुछ राजकीय दल और सामाजिक संस्थाओं ने बैनर पोस्टर लगाकर इस बात की गवाही दे रहे है कि, वसई तालुका के सनातनी भी इस ऐतिहासिक दिन की खुशी में पूरी तरह से शामिल है. तालुका का यह भगवामय माहौल प्रभु श्री राम के प्रति हिंदू समाज की आस्था के साक्षात करवा रहा है. इसलिए हिंदुओ की आस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो इस बात का स्थानिक प्रशासन ने विशेष ध्यान रखने की जरूरत महसूस होती देख. प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने हेतु भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने पालघर जिला अधिकारी, मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त और वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त को लिखित पत्र द्वारा अवगत कराते हुए बताया है की, जैसे ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव खतम होगा, तब क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर और झंडे निकालने का काम स्थानिक प्रशासन द्वारा शुरू किया जाएगा. बारोट का कहना है की, अक्सर देखा गया है जब क्षेत्र में शुभेच्छा या अन्य जाहिरात के लिए लगे बैनर पोस्टर जिस तरह स्थानिक प्रशासन निकालकर कही भी फैकता है. इस प्रकार का व्यवहार प्रभु श्री राम की प्रतिमा के साथ लगे बैनर झंडे के साथ ना हो इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. क्युकी यह सभी बैनर, पोस्टर और झंडे हिंदू और सनातन धर्म की आस्था से जुड़े है. इसलिए बारोट ने प्रशासन का ध्यान केंद्रित करते हुए सुझाव दिया है की, जिस प्रकार "हर घर तिरंगा" अभियान के बाद राष्ट्रध्वज के सम्मान का ध्यान रखने का नियोजन प्रशासन ने किया था इसी प्रकार इन सभी बैनर, पोस्टर और झंडे के सम्मान का ध्यान रखने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया जाए. इसी प्रकार सामान्य नागरिकों को भी इस बात का ध्यान रखने का आह्वान किया जाए. ताकि हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई भी अप्रिय घटना न घटे ऐसी मांग बारोट ने स्थानिक प्रशासन से की है।

Post a Comment

0 Comments