अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा

देशवासियों का सपना पूरा हुआ – लल्लन तिवारी

भायंदर। अयोध्या में अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज भोर भ्रमण परिवार एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भायंदर चौपाटी से प्रारंभ होकर जेसल पार्क होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई। पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि आज देशवासियों का सपना पूरा हुआ। भगवान राम हमारे देश के गौरव और आत्मसम्मान से जुड़े हुए हैं। उनका भव्य मंदिर बनने से आज पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी जश्न का माहौल है। संस्था के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर तिवारी, सचिव सतीश चौबे, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, प्रवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडे, अभयराज चौबे, शिव बहादुर सिंह, डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, शास्त्री जी लंदन वाले, डॉ उमेश शुक्ला, प्रभाकर मिश्रा, प्रोफेसर विजय मिश्रा, प्रोफेसर अनिल पांडे, संतोष मिश्रा, दिनेश दुबे, शिव पांडे, उपेंद्र सिंह, त्रिभुवन दुबे, माताकृपाल उपाध्याय, राजमणि त्रिपाठी, अजीत शुक्ला, हरहर उपाध्याय समेत अनेक लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments