भायंदर में रामलला के स्वागत को लेकर दिखा उत्साह

  

भायंदर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भायंदर में खूब उत्साह देखा गया। भायंदर पश्चिम स्थित स्पेन सिग्नेचर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सुबह गौशाला तक प्रभात फेरी निकालकर गौ माता की सेवा की। बच्चों द्वारा रामदरबार की झांकी निकाली एवम नाच गाकर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को यादगार बना दिया। इंदु सोमानी द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड एवम भजनों की प्रस्तुति की गई। एवं सभी भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर भरत अग्रवाल, रुपेश शर्मा, ललित पूनिया, सुनील डांगी, नीरज चतुर्वेदी, छीतरमल गुप्ता, सुमीत अग्रवाल, गौरव शर्मा, इंदर सारदा, नटवरलाल शाह, रूपेश पाटिल, अमित अग्रवाल, तनाजी नरके, नितिन अग्रवाल, संजय नाहर, विपुल शाह इत्यादि सोसायटी के सदस्यों के उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।

Post a Comment

0 Comments