रामलला के स्वागत में भावुक होकर नाचे कृपाशंकर

मुंबई। जब आप किसी के प्रेम या भक्ति में डूब जाते हैं, तो अपना सुध बुध खो बैठते हैं। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जादू आज पूरे देश में लोगों के सिर पर चढ़कर बोला। प्रभु श्री राम के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के नरीमन प्वाइंट स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भगवान राम से जुड़े भक्ति गीतों को सुनकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए। रामभक्ति की धुन पर वे भी थिरकने लगे। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे प्रभु राम की भक्ति भाव में इतना डूब गए थे कि उन्हें खुद पता नहीं चला कि कब उनके पैर थिरकने लगे। सब कुछ राममय हो गया था। मैं पूरी तरह से खुद को संतृप्त और आनंदित महसूस कर रहा था। ऐसा लगता था कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरणों में शरणागत हो गया हूं। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments