खानपान पर ही खर्च हुए 6.5 करोड़ रुपए
मुंबई । खाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अक्सर आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं। विपक्ष अक्सर सत्ता पक्ष से पूछता रहा है कि वे अकेले भोजन पर कितना पैसा खर्च करते हैं। लेकिन अक्सर हुक्मरान उल्टा जवाब देकर मामले को भटकाने का काम करते हैं. कैबिनेट में वापस लौटे मौजूदा उप मुख्यमंत्री अजित पवार, क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चाय में पीया सोने का पानी? जब उनसे खानपान की कीमत को लेकर ऐसा सवाल पूछा गया तो शिंदे ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'लोग मेरे पास सोने की तरह आते हैं', इसकी वास्तविक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसे में अब जब अजित पवार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है तो मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खानपान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
अब जानकारी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा बंगले पर खानपान पर 3.5 करोड़ रुपये, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के सागर बंगले पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अजित पवार के बंगले पर. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले पर आने वाले मेहमानों की खातिरदारी पर सरकार कितने करोड़ रुपये खर्च करती है, इसकी जानकारी अब सामने आ गई है। जब राज्य में शिंदे और फड़णवीस सरकार आई तो मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में भीड़ बढ़ गई। इससे सरकार के खजाने पर ज्यादा असर पड़ रहा था. आरटीआई की जानकारी के मुताबिक, सरकार आने के बाद इन चार महीनों में 2 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च हुए। अजित पवार वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। वह देवगिरी में अपने सरकारी बंगले में रह रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए अंब्रेला कैटरर्स को नियुक्त किया गया था। देवगिरी, वर्षा और सागर बंगलों में खानपान का सारा खर्च 6.5 करोड़ तक पहुंच गया है। जब अजित पवार विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से खाने को लेकर सवाल उठाया था. मीडिया 'ज़ी 24 तास' ने हाल ही में बताया है कि सरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आवास पर खानपान पर कितना खर्च करती है।
0 Comments