नमो चसक 2024 स्पर्धा में दिखा युवाओं का महाकुंभ

 

वसई। आज की युवा पीढ़ी आधुनिक युग में अपने आरोग्य के प्रति बेजावबदार होती नजर आ रही है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे उपक्रम शुरू कर युवा पीढ़ी को आरोग्य और खेल के प्रति जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रहे है. प्रधानमंत्री के इन प्रयासों को सफल कर युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करने की जिम्मेदारी संगठन ने युवा मोर्चा को सौंपी है. इसी जिम्मेदारी के तहत नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक के मार्गदर्शन में युवा अध्यक्ष विनिती तिवारी के नेतृत्व में नालासोपारा विधानसभा में नमो चसक 2024 का अयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में कुश्ती, फुटबॉल, रस्सी खीच, खो खो, वॉलीबाल, क्रिकेट, कैरम, चित्रकला, रंगोली, नृत्य, गीत गान जैसे अनेक कला और क्रीड़ा का समावेश किया गया है. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा स्पर्धक भाग ले सके इसलिए युवा मोर्चा टीम ने 12 जनवरी से पंजीकरण शुरू किया था. जिस में करीबन डेढ़ लाख स्पर्धकों ने अलग अलग स्पर्धा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
स्पर्धकों को के लिए स्पर्धा का शुभारंभ 26 जनवरी को आयोजक राजन नाईक, जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल और महामंत्री प्रज्ञा पाटिल की उपस्थिति में किया गया. 26 जनवरी से 11 फरवरी दरम्यान हुई अलग अलग स्पर्धा में क्रिकेट टूर्नामेंट में 72 टीम, वॉली बॉल में 6 महिला और 14 पुरुष टीम, चैस और कैरम में 400 स्पर्धक, फूट बॉल के लिए 12 टीम, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 500 से अधिक स्पर्धक,रस्सी खेच में 10 महिला और 12 पुरुष टीम, खोखो में 11 महिला और 21 पुरुष टीम और कब्बड्डी के लिए 10 महिला और 18 पुरुष टीमें शामिल हुई. इन सभी स्पर्धा के विजेता और उपविजेता टीम को भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी और राजन नाईक के हाथों ट्रॉफी, सम्मान पत्र और नकद पारितोष देकर सम्मानित किया गया.
इस स्पर्धा के आयोजक राजन नाईक ने बताया की नमो चसक 2024 में शामिल स्पर्धाओं में से रंगोली, चित्र कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी कुछ अन्य स्पर्धाएं अभी भी होनी बाकी है वो भी जल्द की जाएगी और जिन्होंने इन स्पर्धाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हे सूचना दी जाएगी. इसी प्रकार विनीत तिवारी ने बताया की युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के महेनत के फल रूप में इन स्पर्धाओं के कारण भारी मात्रा में युवा भाजपा से जुड़ रहे है.
युवा मोर्चा के नेतृत्व में हुई इन सभी स्पर्धा के दरम्यान प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी रानी द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील, राजन नाईक, जिला महामंत्री अभय कक्कड़, प्रज्ञा पाटिल, सुनील किणी, जे पी सिंह, विश्वास सावंत, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, मुजफ्फर घनसार, युवा महामंत्री योगेश सिंह, वैभव झगड़े, राजन सिंह, अपेक्षित देशमुख, विक्की झा, युवा शहर अध्यक्ष पंकज नंदवाना, अमन वैश्य, सिद्धेश भनगे, कुनाल गुप्ता, सहित सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ और सेल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे ऐसी जानकारी प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने दी है।

Post a Comment

0 Comments