राम नाम से ही भवसागर पार होंगे स्वामी संत दास



जौमपुर (उत्तर प्रदेश) मडियाहू जौनपुर संसार के भवसागर से प।र करने वाला सिर्फ राम का नाम है। राम नाम की महिमा अपरंपार है पूरे विश्व में ईश्वर एक है यही गीता भी कहती है। उक्त बातें प्रयागराज से पधारे कथावाचक स्वामी संत दास जी महाराज ने राम कथा के अमृत वर्षा के दौरान श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रवचन करते हुए श्री लोहार देव बाबा धाम ट्रस्ट सारंगडीह बुद्धिपुर नेवडिया में कहा। इन्होंने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि भगवान सनातन है यदि भगवान सनातन है तो भला सनातन धर्म कैसे मिट सकता है इतिहास साक्षी है की सनातन धर्म को मिटाने वाले रावण हिरण्यकश्यप बाबर औरंगजेब आज मिट गए किंतु सनातन धर्म जैसे का तैसा रहा। 500 वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ी किंतु श्री राम लला अयोध्या में विराजमान हो गए। आज पूरे विश्व में सनातन धर्म की गूंज सुनाई पड़ती है। यह भगवान राम का ही प्रभाव है इन्होंने राम जन्मोत्सव की कथा को श्रोताओं को रोचक ढंग से सुनाया श्रोता भाव विभोर हो उठे इन्होंने बताया कि राम नाम में विश्वास करके श्रद्धा के साथ सुमिरन करें राम ही बेड़ा पार करेंगे। सनातन धर्म अक्षय है और सदैव अक्षय रहेगा। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम दुबे अखिलेश तिवारी मुकुंद दुबे अनूप दुबे शशिधर मिश्र एडवोकेट अतीक मिश्रा सूरज दुबे तथा तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा एडवोकेट सहित अनेक राम कथा प्रेमी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments