पालघर (संवाददाता ): मोखाडा पुलिस थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज ख़बर सामने आई जहां गुरुवार की दोपहर अज्ञात महिला की सिर कटी लाश पाई गई हैं। यह लाश पालघर के कारेगाव इलाके में स्थित खोडाला से कसारा जाने वाले ब्रिज के नीचे पाई गई है। उक्त लाश मिलने की सूचना मिलते ही मोखाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला के एक हाथ पर ममता नाम का टैटू पाया गया है तथा महिला ने दूसरे हाथ पर सिल्वर रंग की घड़ी भी पहन रखी थी। सर कटी लाश के हाथ में मेंहदी भी लगी हुई थी और उसने साड़ी पहन रखी थी। मामले की जांच के लिए मोखाडा पुलिस ने लाश की तस्वीरे खीच हर जगह वायरल कर दी है। पुलिस सभी पुलिस स्टेशनों में दर्ज गुमसुदगी के मामले भी खंगाल रही है।
बताया गया है कि एक हफ्ते पहले भी इसी जगह पर एक अज्ञात पुरुष की हाथ पैर बंधी लाश पाई गई थी, जिसके बाद अब एक बार फिर महिला की लाश मिलने से इलाके में डर का माहौल पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
0 Comments