फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या

आर्थिक लेनदेन के वाद विवाद के चलते की गई हत्या
मुंबई । महानगर के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त कोहराम मच गया जब दहिसर में गुरुवार की रात फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । उन्हें तीन गोलियां मारी गई हैं। इस हत्याकांड की पूरी वारदात को गैंगस्टर मौरिस नोरेन्हा ने अंजाम दिया।
 
मिली जानकारी अनुसार अभिषेक घोसालकर की हत्या करने के बाद मौरिश ने खुद के भी सर पर भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि अभिषेक घोसालकर की हत्या करने से पहले मौरिश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आखरी रील पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग के साथ अपलोड की थी।
सूत्रों की मानें तो मौरिश ने पहले अभिषेक घोसालकर को अपने दफ्तर पर बुलाया और फिर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पुराने आर्थिक लेने देने के किसी बाद विवाद के चलते मॉरिस ने अभिषेक घोसालकार कि हत्या कर दी। मौरिश नरोना,"मौरिश भाई" के नाम से मशहूर था और खुद को समाजसेवक बताता था। मौरिश बोरीवली पश्चिम के आईसी कॉलोनी में रहता था। मौरिश के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी और बलात्कार जैसे संगीन मामले दर्ज थे और इन आरोपों में पुलिस द्वारा उस पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।
                बताया जाता है कि मौरिस शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट में शामिल होना चाहता था। जिसके चलते उसने बीते कुछ महीनों पहले से ही अभिषेक घोसालकर के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी थीं। मौरिस नोरोन्हा और अभिषेक घोसालकर दोनों वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी सिलसिले में मौरिस ने सुनियोजित ढंग से गुरुवार की शाम अभिषेक को अपने दफ्तर बुलाया। जहां दोनों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने गिले- शिकवे दूर करने और समाज सेवा में साथ काम करने की बातें कीं । उसी दौरान मौरिश ने अभिषेक घोसालकर की गोली मार कर हत्या कर दी। मौरिश ने हत्या करने के लिए जिस बंदूक का इस्तेमाल किया वह बंदूक अवैध थी। इस मामले को मुंबई पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments