मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई तथा एनसीसी केसी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 19 फरवरी को आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह में हिंदी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामबोध पांडे की पुस्तक युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी महाराज महाकाव्य का लोकार्पण किया जाना है। गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई और उत्तर जन सेवा विकास मंडल कल्याण के अध्यक्ष रामसेवक पांडे ने आज डॉ रामबोध पांडे का विले पार्ले स्थित अपने आवास परआवास पर सम्मान किया। इस अवसर पर सुनील रामसेवक पांडे तथा डॉ रामबोध पांडे के पौत्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक पांडे उपस्थित रहे।
0 Comments