पौराणिक कलीजर नाथ मंदिर का होगा भव्य जीर्णोद्धार:कथाकार पंडित अतुल महाराज की पहल



प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) प्रतापगढ़ जिले के अंतू रेलवे स्टेशन से 6 किमी दूर जलालपुर ग्राम सभा के बीच चमरौधा नदी तट पर स्थित पौराणिक कलीजर नाथ बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी संख्या में दानवीर सामने आ रहे हैं। अंतू क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मंदिर के जीर्णोद्धार की जहां चर्चा जोर शोर से चल रही है, वहीं दान सूची में नाम अंकित कराने की दानवीरों की होड़ लगी है। अंतू में एड. कमलेश पांडेय के यहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध प्रवचनकार अतुल महाराज द्वारा उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा के बाद से शुरू हुआ दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है। कथा व्यास पीठ से पंडित अतुल महाराज ने इस पुनीत कार्य के लिए सीमेंट और रोहिणी तिवारी ने सरिया देने का संकल्प लिया। इन्हीं के साथ पूर्व विधायक बृजेश सौरभ मिश्र, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इस प्रकार तमाम दानवीरों ने सहयोग के लिए आगे आए हैं।

Post a Comment

0 Comments