आभूषण व लाखों नगदी के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार


गोरखपुर एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान हुई आरोपियों की गिरफ्तारी 


वसई : माणिकपुर पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने नासिक रोड रेलवे पुलिस की मदद से 3 ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। जो एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर गोरखपुर एक्सप्रेस से गांव भाग रहे थे। पुलिस ने उनके पास से लाखो का आभूषण व नगदी बरामद कर लिया हैं। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2) पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्मजा बडे के मार्गदर्शन में माणिकपुर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई राजू माने के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा टीम ने किया हैं ।

जानकारी के अनुसार वसई पश्चिम के आनंद नगर स्थित अंबा भवन निवासी कल्पना नंदकुमार मोरे (65) नामक महिला के घर का 7 मार्च को ताला तोड़कर सोना चांदी व नकदी चुराकर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। माणिकपुर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कलम 454,380,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी। जाँच पड़ताल एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महज

72 घंटे के अंदर नासिक रोड मध्य रेलवे पुलिस की मदद से आरोपी राकेश कुमार उर्फ चक्की रामराज यादव (33),मोहम्मद सईद उर्फ शानु गरीबउल्ला खान (37) और लालकेसकर उर्फ बच्चा ददन राय (27) को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 101.41 ग्राम सोना कीमत 4,67,568 रूपये,नगदी रकम 2,69,800 रुपये और 2 मोबाईल फोन कुल मिलाकर 7,52,368 रुपये का माल जब्त किया हैं। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई दोपहिया वाहन (60,000 रूपये ) भी जब्त कर लिया हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार ऊर्फ चक्की रामराज यादव के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चोरी का एक मामला दर्ज हैं। जबकि मोहम्मद सईद ऊर्फ शानु गरीबउल्ला खान के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओ के तहत  4 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसके साथ ही  गिरफ्तार लालकेसर ऊर्फ बच्चा ददन राय के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चोरी का दो मामला दर्ज है। संबंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments