फर्जी बैंक एनओसी बनाने व लोन पर महंगी कारें अन्य राज्यों में बेचने के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार



नालासोपारा : आचोले पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जो फर्जी बैंक एनओसी तैयार करके महंगी कार लोन पर खरीदकर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 महंगी कार भी जब्त कर लिया हैं।


जानकारी के अनुसार आचोले रोड क्षेत्र निवासी जगदीश माली ने 28 सितंबर 2023 को आचोले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था। दर्ज मामले के अनुसार आरोपी ने बैंक का सीए बताकर शिकायतकर्ता को किराना दुकान के कारोबार के लिए 2 करोड़ रु ऋण दिलाने का का झांसा देकर दुकान का कागजात लेकर अलग अलग बैंक का आवेदन पत्र भरवा लिया। उसके बाद आरोपियों ने उक्त आवेदन पत्र व कागजात के माध्यम से अलग अलग बैंको से शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के नाम से महंगी कार खरीद ली। आरोपियों ने कुल मिलाकर 2 करोड़ 84 लाख 49 हजार की शिकायतकर्ता के साथ धोखोधड़ी किया था। माली की शिकायत पर आचोले पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 406,420 आदि  धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। तकनीकी जाँच पड़ताल के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि  मुख्य आरोपी राहुल उर्फ सचिन उर्फ सौरभ गिरीष शहा (41) फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर अपना नाम बदल कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और नेपाल जैसे विभिन्न राज्यों में आलीशान होटलों में ठहरता हैं। यह भी जानकारी मिली कि इस वक्त आरोपी राहुल पवई के मेलुहा द फर्न नामक होटल में रुका हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने राहुल को होटल से धर दबोचा।आरोपी होटल में सुरेश भगत के नाम पर फर्जी आधार कार्ड जमा कर ठहरा था। पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग नाम के 8 सिम कार्ड, 1 नेपाली सिम कार्ड, 2 लैपटॉप, 1 आईपैड, 9 मोबाइल, 3 फर्जी आधार कार्ड, फेडरल व टी.एन.बी. नामक बैंक का फर्जी एन.ओ.सी.जब्त किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राहुल की निशानदेही पर आरोपी विजय सूरजमनी सिंह, भीकाजी उर्फ उमेश गोपाले, मोहम्मद नजर मो.जाफर खान, प्रवीण उर्फ राणू हुकूमचंद जैन, आकाश धोंडीभाउ मुसले और विवेक रामदास करंडे को भी धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 करोड़ 34 लाख 53 हजार 302 रुपये कीमत की 12 महंगी कार जब्त किया हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त मधुकर पाण्डेय, पुलिस उप आयुक्त पौर्णिमा चौगुले - श्रींगी , सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने-पाटिल के मार्गदर्शन में आचोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार, पुलिस निरीक्षक (अपराध) विवेक सोनवणे आदि पुलिस टीम ने किया हैं। संबंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। 


 

Post a Comment

0 Comments